Pages

January 01, 2018

सफलता का आधार - धैर्य और संतोष

सफलता के लिए जीवन में धैर्य और संतोष का होना आवश्यक है। जो भी बिजनेस लक्ष्य तय किया जाता है, उसे पूरा होने में कुछ समय जरूर लगता है। ऐसे में आपको खुद पर काबू रखना होता है और रिजल्ट के लिए इंतजार करना होता है।हालांकि, यह सब होते हुए देखना और इंतजार करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन आपको लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ऐसा करना होता है।अगर आप लक्ष्य को पाने के लिए जल्दबाजी करते है और अपना धैर्य खो देते है तो आपका बना बनाया काम भी बिगड़ सकता है जिससे आप अपने बिजनेस लक्ष्य के नजदीक पहुँचकर भी उससे दूर हो सकते है। एक सफल बिजनेसमैन को वर्तमान के नजरिए से देखे तो वह सफल जरूर नजर आऐगा मगर वास्तव मे यह उसकी वर्षो की कड़ी मेहनत का परिणाम होता है।

3 comments:

  1. सभी पाठको को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    JEEWANTIPS

    ReplyDelete
  2. सही कहा है आपने, धैर्य और संतोष के बिना जीवन सफल नहीं बन सकता.

    ReplyDelete
  3. धैर्य और संतोष सफल जीवन की कुंजी है......
    Thanks for this post.

    ReplyDelete

Your Comment is Valuable for us
"JEEWANTIPS"